क्या आप जानते हैं आप भी एक ब्लॉग बना सकते हैं। आज हम आपको 10 सफल भारतीय ब्लॉगर ( TOP 10 Indian Bloggers) से मिलवाते हैं जो हर महीने $$$$ कामते हैं। मतलब महीनों मे 30 से 40 लाख।
आज हम आपको 10 इंडियन ब्लॉगर के बारे में बताएंगे और उनके वे महीनों में ब्लॉक से कितना कमाते हैं।
ये सभी जानकारी wp-me.com से लिया जा रहा है जिसे हम आपके लिए हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं।
बहुत सारे ब्लॉग वर्डप्रेस में बने हुए हैं और उनके उपयोग करता ब्लॉगर हैं जो किसी ना किसी चीज से इंफॉर्मेशन के बारे में अपने ब्लॉग में लिखते रहते हैं, यहां तक की नए ब्लॉगर के लिए ब्लॉगिंग टिप्स के बारे में भी लिखते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 10 इंडियन ब्लॉगर (TOP 10 Indian Bloggers) का एक सूची बताएंगे जो ऑनलाइन ब्लॉगिंग करके अपना जीवन चला रहे हैं।
मुझे यकीन है कि आपने इससे पहले बहुत सारे ब्लॉगर के वेबसाइट में छान मारे होंगे कि कौन-कौन से इंडियन ब्लॉगर लोकप्रिय हैं और कितना कमा रहे हैं तो मेरे द्वारा यह सूची जारी करने का कारण सिर्फ यह है कि मैं सभी लोगो को अन्य सफल ब्लॉगर की सफलता की कहानियों द्वारा प्रेरित करना चाहता हूं।और उनको बताना चाहता हूं कि वह ब्लॉगिंग के जरिए कितना कमा रहे हैं। TOP 10 Indian Bloggers.
तो यह आर्टिकल सिर्फ आप लोगों को मोटिवेट करना है जिनसे आप प्रेरणा ले सके और अपना भी खुद का ब्लॉग शुरू कर सकें।
यह जितने भी सफल भारतीय ब्लॉगर हैं केवल ऑनलाइन ब्लॉगिंग करके और उपयोगी जानकारी जो भी अपने ब्लॉक में आर्टिकल लिखते हैं और लोगों को बताते हैं जिसके जरिए वे बहुत सारे पैसे कमाते हैं जितना पैसा भी कमाते हैं। TOP 10 Indian Bloggers.
ब्लॉगिंग में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे वही करते हैं जो उन्हें पसंद होता है जिनके बारे में वह सबसे ज्यादा जानते हैं और अपने ब्लॉग में उसी के बारे में लोगों को इंफॉर्मेशन देते हैं तो उन्हें ब्लॉगिंग करने में मजा आता है। क्योंकि वे उस काम में एक्सपर्ट है और इससे उन्हें दूसरों के लिए काम करने की आवश्यकता नहीं है वह केवल पैसे कमाने के लिए और लोगों को अच्छी-अच्छी बातें और इंफॉर्मेशन देने के लिए, सिखाने के लिए ब्लॉगिंग करते हैं।
हमने इन ब्लॉगर्स के महीने में कितने कमाते हैं इसके बारे में एक सूची दिया हुआ है जिसको आप देख सकते हैं और उनके वेबसाइट को भी हम बता रहे हैं जहां से आप जाकर देख सकते हैं कि वे किस बारे में अपने वेबसाइट में इंफॉर्मेशन देते हैं। TOP 10 Indian Bloggers.
अधिकांश इंडियन ब्लॉगर्स के कमाने का जरिया और मुख्य आय Affiliate Marketing है।
Table of Contents
TOP Bloggers in india
Blogger | Blog | Earnings/Month |
Amit Agrawal | labnol.org | $60,000 |
Harsh Agrawal | shoutmeloud.com | $52,434 |
Faisal Farooqui | mouthshut.com | $50,000 |
Shradha Sharma | yourstory.com | $30,000 |
Varun Krishnan | FoneArena.com | $22,000 |
Srinivas Tamada | 9lessons.info | $20,000 |
Ashish Sinha | nextbigwhat.com | $18,000 |
Arun Prabhudesai | trak.in | $15,000 |
Jaspal Singh | savedelete.com | $8,000 |
Amit Bhawani | amitbhawani.com | $14,115 |
TOP 10 Indian Bloggers
1. Amit Agarwal

अमित अग्रवाल सबसे प्रसिद्ध भारतीय ब्लॉगर हैं। वे पहले भारतीय प्रोफेशनल ब्लॉगर हैं कई प्रसिद्ध ब्लॉगर उनसे सफलता के लिए प्रेरित है और कई नए ब्लॉकर उनसे सफलता के लिए प्रेरणा लेते हैं। TOP 10 Indian Bloggers.
प्रसिद्ध वेबसाइट जो Labnol.org डिजिटल के लिये और CTRLQ.org के पीछे अमित अग्रवाल का हाथ है। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कि है और बहुत सारे कंपनियों में काम भी किया है उसके बाद उन्होंने फुल टाइम ब्लॉगर बनने का निर्णय लिया।
- Blogger Name: अमित अग्रवाल
- Location: New Delhi, India.
- Monthly Earning: $60,000 (अनुमानित)
- Age: 40 years.
- Blog/Website: Labnol.org / CTRLQ.ORG
- Alexa Global rank:
- Labnol.org: 14,975
- CTRLQ.ORG: 36,040
- Rank in India:
- Labnol.org: 2,313
- CTRLQ.ORG: 8,385
2. Harsh Agrawal

हर्ष अग्रवाल ऑनलाइन ब्लॉगिंग के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है। जो अपने प्रसिद्ध ब्लॉक ShoutMeLoud के लिए जाने जाते हैं
हर्ष ने अपनी ब्लॉगिंग की शुरुआत 2008 में किया था बाद में ShoutMeLoud (SML) भारत में सबसे लोकप्रिय ब्लॉकों में से एक बन गया
वे अपने ब्लॉग में ब्लॉगिंग/ब्लॉग, वेबसाइट, वर्डप्रेस और ऑनलाइन ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में लिखते हैं। हर्ष और उनकी टीम SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) सोशल मीडिया, मार्केटिंग और वेब होस्टिंग के बारे में भी लिखते हैं।
हर्ष अग्रवाल के लिए आय का मुख्य स्त्रोत Affiliate marketing है में वेब होस्टिंग जैसे Bluehost, HostGator, A2 Hosting आदि।
- Blogger Name: हर्ष अग्रवाल
- Location: New Delhi, India.
- Monthly Earning: $52,434 (July 2017).
- Age: 32 years.
- Blog/Website: shoutmeloud.com
- Alexa Global rank: 23,650
- Rank in India: 1,972
3. Faisal Farooqui

(Image source: indiatimes.com)
फैसल फारुकी mouthshut.com के संस्थापक हैं हालांकि mouthshut.com ब्लॉक नहीं है लेकिन फैसल सबसे लोकप्रिय भारतीय एंटरप्रेन्योर में से एक हैं। mouthshut.com एक उपभोक्ता अनुसंधान और सेवा वेबसाइट है। Wikipedia में आप फैजल फारूकी के बारे में और पढ़ सकते हैं।
- Blogger Name: Faisal Farooqui
- Location: USA & India.
- Monthly Earning: $50,000 (Estimated).
- Age: Unknown.
- Blog/Website: MouthShut.com
- Alexa Global rank: 5,078
- Rank in India: 447
4. Shradha Sharma

Top भारतीय ब्लॉगरों की हमारी सूची में एकमात्र महिला ब्लॉगर है जिनका नाम श्रद्धा है। वह अपनी वेबसाइट yourstory.com के लिए जानी जाती हैं जो 2008 में yourstory.in के रूप में शुरू हुई थी। TOP 10 Indian Bloggers.
yourstory.com एक पूर्णा मीडिया वेबसाइट है जो एंटरप्रेन्योर और फाउंडर की कहानियों को साझा करने के लिए बनाया गया है और इसने 15,000+ प्रोफाइल्स को yourstory.com वेबसाइट में सााझा किया है।
- Blogger Name: श्रद्धा शर्मा
- Location: from Patna, Bihar (works from Bangalore, India).
- Monthly Earning: $30,000 (अनुमानित).
- Age: Unknown.
- Blog/Website: YourStory.com
- Alexa Global rank: 7,712
- Rank in India: 752
5. Varun Krishnan

वरुण कृष्णन भारत के सबसे लोकप्रिय मोबाइल ब्लॉक FoneArena के मालिक हैं। वरुण मोबाइल फोन समीक्षा, फोन फाइंडर, न्यूज़ समाचार के बारे में लिखते हैं।
- Blogger Name: वरुण कृष्णन
- Location: Chennai, India.
- Monthly Earning: $22,000 (अनुमानित).
- Age: Unknown.
- Blog/Website: FoneArena.com
- Alexa Global rank: 19,756
- Rank in India: 1,973
6. Srinivas Tamada

श्रीनिवास तामडा बहुत लोकप्रिय प्रोग्रामिंग ब्लॉक के संस्थापक हैं। 9Lessons.info ब्लॉक प्रोग्रामिंग PHP, Ajax और अन्य वेब डिजाइन के बारे में अपने ब्लॉक में बताते हैं।
- Blogger Name: श्रीनिवास तामडा
- Location: Chennai, India (Currently lives in the U.S.).
- Monthly Earning: $20,000 (अनुमानित).
- Age: Unknown.
- Blog/Website: 9Lessons.info
- Alexa Global rank: 76,046
- Rank in India: 9,281
7. Ashish Sinha

8. Arun Prabhudesai

अरुण प्रभूदेसाई trak.in के फाउंडर हैं जो एक भारतीय ब्लॉक एंटरप्रेन्योर हैं। वे अपने ब्लॉग में टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, इंटरनेट और मोबाइल के बारे में बताते हैं।
अरुण ने 2007 में trak.in की शुरुआत की और तब से यह हर दिन बढ़ रहा है और अब यह प्रमुख भारतीय टेलीकॉम ब्लॉकों में से एक है।
- Blogger Name: अरुण प्रभूदेसाई
- Location: Pune, India.
- Monthly Earning: $15,000 (अनुमानित).
- Age: Mid-30s
- Blog/Website: Trak.in
- Alexa Global rank: 40,300
- Rank in India: 2,989
9. Jaspal Singh

नंबर 9 में हमारी सूची में भारतीय ब्लॉगर SaveDelete.com के संस्थापक जसपाल की हैं। जसपाल एक मैकेनिकल इंजीनियर है जो इंटरनेट टिप्स, सॉफ्टवेयर कंप्यूटर आदि के बारे में लिखते हैं उनके पास कुछ कोडिंग और डिजाइनिंग का भी ज्ञान ज्ञान है और जिम में बहुत समय बिताते हैं। TOP 10 Indian Bloggers.
- Blogger Name: जसपाल Singh
- Location: Jaipur, India.
- Monthly Earning: $8,000 (अनुमानित)
- Age: Unknown
- Blog/Website: SaveDelete.com
- Alexa Global rank: 41,205
- Rank in India: 11,418
10. Amit Bhawani

अमित भवानी ने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2007 में की थी और टेक्नोलॉजी हेल्थ ब्लॉगिंग SEO इंडिया आदि जैसे कई चीजों के बारे में लिखते हैं। अमित जी सब भारतीय ब्लॉगरों में से एक हैं और उन्होंने जून 2010 में एक बार अपनी ब्लॉगिंग से कितने कामते हैं इसके बारे में साझा किया था।
- Blogger Name: अमित भवानी.
- Location: Hyderabad, India.
- Monthly Earning: $14,115 (June 2010).
- Age: 30.
- Blog/Website: amitbhawani.com
- Alexa Global rank: 318,190
- Rank in India: 46,819
Conclusion
तो दोस्तों आप लोगों ने TOP 10 Indian Bloggers के बारे में जाना। जिन्होंने अपने लिए ब्लॉक में कितना मेहनत की है और वे क्या-क्या वेबसाइट चलाते हैं और कितने पैसे कमाते हैं इन सब के बारे में जाना।
इस आर्टिकल का सिर्फ यह उद्देश्य है कि आप भी अपने लिए एक ब्लॉक बनाएं और वहां से पैसे कमाए। हम इस आर्टिकल के जरिए आप लोगों को मोटिवेट करना चाहते हैं और ब्लॉगिंग के बारे में बताना चाहते हैं कि आप ब्लॉगिंग में भी अपना करियर बना सकते हैं और वहां से पैसे कमा सकते हैं। TOP 10 Indian Bloggers.
दोस्तों आप लोगों को यह आर्टिकल TOP 10 Indian Bloggers कैसा लगा है यदि आर्टिकल आप लोगों को अच्छा लगा है तो इसे शेयर जरूर करें।
ब्लॉगिंग से रिलेटेड किसी भी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट में अन्य जानकारी पढ़ सकते हैं और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस से रिलेटेड किसी भी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हमें सोशल मीडिया में भी फॉलो कर सकते हैं। TOP 10 Indian Bloggers.
धन्यवाद!
#TOP 10 Indian Bloggers #TOP 10 Indian Bloggers