हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगों को Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye इसके बारे में बताने वाला हूं।
दोस्तों जब हम कोई भी ब्लॉक बनाते हैं तो हम अपने विजिटर जो हमारे ब्लॉक में आते हैं हम उन्हें अपने ब्लॉग में क्या बता रहे हैं और किस बारे में इंफॉर्मेशन दे रहे हैं सबको बताने के लिए डिस्क्लेमर का पेज बनाना होता है।
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके विजिटर्स आपसे क्या चाहते हैं वह आपके बारे में क्या जानना चाहते हैं जैसे कि आप की वेबसाइट या ब्लॉग क्यों बनाई गई है या किस तरह की इंफॉर्मेशन दी जा रही है अब जो कंटेंट अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं वह लीगल है या नहीं ऐसे बहुत सारे विजिटर्स के मन में सवाल होता है तो इन सभी क्वेश्चन का जवाब देने का सबसे अच्छा तरीका ब्लॉक के लिए डिस्क्लेमर पेज बनाना होता है और आपने देखा होगा कि सभी तरह के वेबसाइट और ब्लॉग में डिस्क्लेमर पेज होता ही है।

दोस्तों यदि आप अपने ब्लॉग के लिए गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने वाले हैं तो उसके लिए भी डिस्क्लेमर का पेज बहुत ही जरूरी होता है इसके साथ साथी आपके ब्लॉक में 3 पेज और बने होने चाहिए जैसे About Us, Contact Us और Privacy Policy इन सभी पेज का होना अति आवश्यक है तभी आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है। यदि आप Privacy Policy के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर आप उसके बारे में पढ़ सकते हैं और अपने लिए फ्री में प्राइवेसी पॉलिसी बना सकते हैं।
इस article मे मैं आप लोगों को फ्री में Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye इसके बारे में बताऊंगा इससे पहले हम डिस्क्लेमर पेज हमारे ब्लॉक के लिए क्यों इंपॉर्टेंट है यह जान लेते हैं।
Table of Contents
Disclaimer Page क्या है और ब्लॉक के लिए इंपॉर्टेंट क्यों होता है
यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो आप अपने ब्लॉक में जो कुछ भी कंटेंट शेयर करते हैं उसके रिस्पांसिबल भी आप होते हैं और जो भी गलती आप करते हैं उसके पीछे भी आपका हाथ होता है। तो इन सभी के बारे में आपको एक पेज में लिखना होता है कि आप अपने ब्लॉग में क्या कर रहे हैं आप किस तरह की इंफॉर्मेशन को शेयर कर रहे हैं तो उसके लिए आपको डिस्क्लेमर पेज में अपने उन सभी रुल को एड कर देना होता है इससे आपको भी फायदा होता है जो आपके रीडर्स होते हैं उन लोगों को आपके ब्लॉक से रिलेटेड truth मिल जाता है। Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye.
जो यूजर आपकी वेबसाइट में daily आते हैं उनको आपके और आपके वेबसाइट के बारे में फुल इनफार्मेशन होता है कि आप उनके लिए कैसे इंफॉर्मेशन और किस तरह के इंफॉर्मेशन को प्रोवाइड कर रहे हैं लेकिन जब कोई यूज़र पहली बार आता है तो उसे doubt होता है कि आपका जो ब्लॉक है वह लीगल है या नहीं या फिर जो इंफॉर्मेशन ले रहे हैं वह सही है या नहीं। इसके लिए आपके ब्लॉक में 4 पेज बने होने चाहिए About Us, Contact Us, Privacy Policy और Disclaimer Page आपके ब्लॉग में होने ही चाहिए जिससे आपके यूजर्स को आपके ब्लॉक से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जाते हैं।
यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं तो मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि गूगल ऐडसेंस अप्लाई करने के लिए आपको 4 पेज का होना जरूरी है जिसमें डिस्क्लेमर का पेज भी शामिल है।
डिस्क्लेमर का पेज आपके विजिटर्स के लिए आपकी ब्लॉक की सच्चाई का रूप होता है जिस पर भरोसा करके वह आपकी वेबसाइट और ब्लॉग के आर्टिकल को read करते हैं और उसे फॉलो करते हैं आप मेरे ब्लॉग के Disclaimer Page को देख सकते हैं।
Disclaimer Page में क्या क्या लिखना जरूरी होता है
1. Terms of Use: डिस्क्लेमर के फर्स्ट पेज में आपको अपने ब्लॉक से जुड़ी सभी Terms of use को लिखना होता है जो आप उनके लिए इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करते हैं और आप जो भी आर्टिकल पढ़ते हैं वह अपनी मर्जी से पढ़ते हैं इसमें हमारे ब्लॉक के द्वारा कोई भी प्रेशर नहीं दिया जाता है इस सब के बारे में Terms of use में लिखा जाता है।
2. Privacy Statement: आप अपने readers को इसके जरिए बता सकते हैं कि आप उनके पर्सनल इंफॉर्मेशन को किसी दूसरे कंपनी के साथ शेयर नहीं करते हैं और उनके सिक्योरिटी की गारंटी देते हैं। साथ ही यह भी बताएं कि आप अपने ब्लॉग के जरिए जो भी एडवर्टाइज करते हैं उसके लिए आप जिम्मेदार नहीं हैं उन्हें रीडर्स अपने रिस्क पर उपयोग में ला रहे हैं।
3. Copyright Policy: आप जो कुछ भी इंफॉर्मेशन अपने ब्लॉग पर साझा करते हैं जो भी आर्टिकल आप लिखते हैं उसका कोई दूसरा ब्लॉग या वेबसाइट जिम्मेदार नहीं है या फिर आपके ब्लॉग को कोई दूसरा बिना परमिशन के उपयोग नहीं कर सकता है।
4. Hold Harmless: इसमें आप अपने रीडर को बताएं कि आपके द्वारा जो जान के जानकारी दी जा रही है वह उनके हेल्प करने के लिए है उनको इंफॉर्मेशन देने के लिए है और इसके लिए आपको डिस्क्लेमर पेज के द्वारा पहले ही बताया गया है। Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye.
5. Reserve Rights: इसमें आप अपने ब्लॉग पर जो करना चाहते हैं वह कर सकते हैं इस सब के बारे में लिखा जाता है जैसे अपने साइट बेच भी सकते हैं या फिर कमेंट कर सकते हैं पोस्ट कर सकते हैं डिलीट कर सकते हैं रिमूव कर सकते हैं आप जो भी कर सकते हैं आपको उसमें लिखना होता है।
6. Advertisers and Sponsors: आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में जो भी एडवर्टाइज या स्पॉन्सर करते हैं उसके लिए इसमें आप जिम्मेदार नहीं है जो आपके रीडर्स आपकी साइड के किसी लिंग से किसी कंपनी से कोई प्रोडक्ट खरीदना है तो उसमें कंपनी का रिस्क होगा ना कि आपका ।
7. Letters to the Editor: अंतिम पैराग्राफ में आपको अपनी साइट के author से कांटेक्ट करने की इंफॉर्मेशन लिखा होना चाहिए जिससे आपके रीडर आपसे कांटेक्ट कर सके जहां पर आप अपने कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी जैसे सर्विस के बारे में बता सकते हैं साथ ही आपसे कांटेक्ट करने के लिए पॉलिसी के बारे में भी लिखना चाहिए।
मैं आशा करता हूं आप लोग इन सभी पॉइंट से समझ गए होंगे कि आपको अपने डिस्क्लेमर पेज में क्या लिखना चाहिए और किन-किन बातों को समाहित करना चाहिए जिसे आप एक अच्छा ट्रस्ट बिल्ड कर पाओ अपने यूजर्स के लिए। Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye.
दोस्तों जानते हैं फ्री में डिस्क्लेमर पेज कैसे बना जाता है ब्लॉक के लिए
Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye
Step 1: सबसे पहले आप फ्री में डिस्क्लेमर जनरेट करने के लिए इस लिंक https://www.privacypolicyonline.com/ पर जाएं। अब आपको ऊपर दिए गए तीन ऑप्शन में से जनरेट डिस्क्लेमर पर क्लिक कर देना है उसके बाद जो फॉर्म आएगा उसको आपको स्टेप बाय स्टेप फील करना है।
उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का नाम और वेबसाइट का URL को paste करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

Step 2: उसके बाद आपको अपना कांटेक्ट डिटेल जहां आप रहते हैं वहां डाल कर अपनी ईमेल आईडी को डालकर क्रिएट डिस्क्लेमर पर क्लिक कर दीजिए।

उसके बाद आपका डिस्क्लेमर पेज तयार हो जाएगा जिसे आप को कॉपी करके अपने ब्लॉग में डिस्क्लेमर नाम से पेज बनाकर वहां पर पेस्ट कर देना है और उसे पब्लिश कर देना है।

तो देखा ना दोस्तों आपने कुछ 2 steps में ही अपने ब्लॉक के लिए डिस्क्लेमर page फ्री में बना लिया है।
Conclusion
दोस्तों यह पोस्ट Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye आप लोगों को अच्छा लगा है तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। ब्लॉगिंग से रिलेटेड इसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे फॉलो कर सकते हैं आप हमें सोशल मीडिया में भी फॉलो कर सकते हैं।
इस प्रश्न Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye से जुड़ी या ब्लॉगिंग से जुड़ी किसी भी सवाल के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद !
#Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye #Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye #Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye #Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye #Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye #Blog ke liye Disclaimer Page kaise Banaye