यदि आप यह आर्टिकल 10th के बाद क्या करे? 10th ke baad koun sa subject le पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपने शायद दसवीं पास कर ली है और अब आप यहां सोच रहे होंगे कि दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट चुने।
हेलो दोस्तों बहुत सारे Students दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले, क्या करें, इस निर्णय को लेकर बहुत ही चिंतित रहते हैं और सही निर्णय नहीं ले पाते हैं तो मैं आज दसवीं के बाद क्या करें इस टॉपिक पर आर्टिकल(Article) लेकर आया हूं| इस आर्टिकल(Article) को पढ़कर आप समझ जाएंगे कि आपको दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए और क्या करना चाहिए| यहां आर्टिकल सिर्फ Students के लिए हि नही बल्कि उन अभिभावकों के लिए भी है जो अपने बच्चों को दसवीं के बाद क्या ले यह बताना चाहते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी सारी चिंताए दूर हो जायेगी। 10th ke baad koun sa subject le?
हम जब स्कूल में होते हैं तब हमें कभी नहीं बताया जाता कि हमें दसवीं के बाद या फिर आगे चलकर क्या बनना है या कौन सा सब्जेक्ट चुनना है। हम पास हो जाते हैं लेकिन उसके बाद क्या करना होता है वह हमें पता नहीं होता है। इस आर्टिकल में मैं आज आपको बताउंगा कि आपको दसवीं के बाद साइंस, कॉमर्स या आर्टस में से कौन सा सब्जेक्ट आपके career मे सबसे ज्यादा मदद कर सकता है।
हमे सबसे ज्यादा दिक्कत सब्जेक्ट चुनने में ही होता है कि उन्हें आगे जाकर कैरियर में कौनसे स्ट्रीम या फिर जॉब मिलेगा या नहीं। यदि हम साइंस या कॉमर्स ले लेंगे तो उसमें जॉब मिलेगा या नहीं इस बात को लेकर कैरियर के लिए समस्याएं उत्पन्न होती है। हम अक्सर देखते हैं की स्टूडेंट या छात्र-छात्राएं जो दसवीं के बाद समस्या मे रहते हैं कि हमें कौन से सब्जेक्ट या क्या करें निर्णय लें जिससे हम जीवन में आगे बढ़ सके। 10th ke baad koun sa subject le?
इस आर्टिकल मैं आपके उन सभी सब्जेक्ट को कवर करने वाला हूं जो आप दसवीं के बाद कर सकते हैं।
Table of Contents
10th के बाद क्या करें?

वैसे तो स्टूडेंट के लिए 10th के बाद बहुत सारे ऑप्शन हैं आगे की पढ़ाई करने के लिए लेकिन स्टूडेंट में यह डर हमेशा रहता है कि 10th के बाद आगे पढ़ाई मे क्या करे। 10th के बाद आने वाले शाखा के सब्जेक्ट को हम चार भागों में बांटते हैं।
- Science
- commerce
- Arts
- Professional Cource
आइए इन सभी शाखा के सब्जेक्ट के बारे में जानते हैं |
10th ke baad koun sa subject le?
बहुत से स्टूडेंट को 10th के बाद क्या सब्जेक्ट लेना है यह पता ही नहीं होता है और वे अपने अभिभावकों के अनुसार सब्जेक्ट का चयन कर लेते हैं या वे अपने दोस्तों को जो सब्जेक्ट लेते हुए देखते है और उन्हीं को देखकर सब्जेक्ट का चयन कर लेते हैं परंतु कुछ दिन बाद उन्हें पता चलता है कि वह उन सब्जेक्ट को लेकर फिर से समस्या में उलझ गया हैं फिर वे अपने रूचि के अनुसार सब्जेक्ट का चयन करते हैं और उन्हें पहले वाले सब्जेक्ट को छोड़कर जाना पड़ता है तो यहां पर मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आप जिस सब्जेक्ट के बारे मे ज्यादा जानते हैं या आपकी रुचि जिस सब्जेक्ट में है उसी सब्जेक्ट को ले तभी आप आगे बढ़ पाएंगे।
तो यदि आपको Science पढ़ना पसंद है तो आप Science हि ले और यदि Commerce कि सब्जेक्ट मे रुचि है तो Commerce अत: मेरे कहने का मतलब ये है कि आप अपनी रुुची के अनुसार सब्जेक्ट का चयन करे | 10th ke baad koun sa subject le?
10th के बाद साइंस(Science), आर्टस(Arts), या कॉमर्स(Commerce)
Science या विज्ञान एक अच्छा प्लेटफार्म है Student के लिए पर बहुत सारे Student Science लेने से डरते हैं क्योंकि उन्हें यह नहीं पता होता है कि आगे चलकर वे इसे पढ़ पाएंगे भी कि नहीं इसके लिए भी चिंतित रहते हैं लेकिन Science का चुनाव करना सभी Student और उनके अभिभावक चाहते हैं ऐसा शायद इसलिए कि साइंस उन्हें आगे चलकर बढ़िया करियर ऑप्शन प्रदान करता है जैसे कि इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटी, और कंप्यूटर साइंस आदि।
वहीं साइंस स्ट्रीम का चुनाव करना उन्हें एक महत्वपूर्ण ऑप्शन प्रदान करता है जैसे कि आगे चलकर वे चाहे तो अपने सब्जेक्ट स्ट्रीम को आर्ट्स या कॉमर्स में बदल सकते हैं।
आसान भाषा में कहें तो एक साइंस स्टूडेंट चाहे तो कोई भी सब्जेक्ट ले सकता है आर्ट्स या कॉमर्स यदि वे अपने कोर्स से कंफर्टेबल ना है जो कि उन्हें ग्रेजुएशन लेवल ने मौका होता है। वहीं इसके विपरीत कॉमर्स या आर्ट्स के स्टूडेंट को मौका नहीं होता है कि वह कोई दूसरा सब्जेक्ट का चुनाव करें। 10th ke baad koun sa subject le?
10th के बाद Science
Class 10वीं के बाद साइंस की पढ़ाई करने के लिए Student अपना कैरियर तीन विषयों Physics, Chemestry और Biology मे कर सकते हैं। वहीं कुछ करियर ऑप्शन में स्पेशली आपको एक ही सब्जेक्ट पर ध्यान देना होता है।
> 12th के बाद क्या करे? कौन सा सब्जेक्ट ले?
> 7 बुक जिसे पढ़ के आमिर आदमी कि तरह सोचोगे और बन जाओगे
Science क्षेत्र मे इन सब्जेक्ट का अध्ययन करना पड़ता है –
- Physics
- mathematics
- chemistry
- biology
- computer science/ IT(Information Technology)
- biotechnology
10th के बाद साइंस के क्षेत्र में आगे कैरियर ऑप्शन मे क्या-क्या होते हैं यह देखते हैं –
Engineering |
Medical Science | दुसरे कोर्स मे |
Civil Engineering | Biochemistry | Astronomy |
Computer Science Engineering | Anatomy | Software Design |
IT(Information Technology) | Biostatistics | Teaching |
Electrical Engineering | Biophysics | Designing Cource |
Engineering Management | Crytology | Food Technology |
Materials Engineering | Dental Science | Agrochemistry |
Electronic & Communication Engineering | Epidemiology | Photonics |
Aerospace Engineering | Immunology | Seismology |
Mechenical Engineering | Pathology | Paper Industry |
Nuclear Engineering | Photobiology | Geochemistry |
Chemical Engineering | Genetics | Meterology |
Military Engineering | Bioformatics | |
Geotechnical Engineering |
10th के बाद Science लेने के फायेदे
10 के बाद Science लेने में बहुत फायदे हैं इसमें आपको ऐसे बहुत से कोर्स मिलेंगे जिसमें आपको चुनाव करना होता है और किस में अपना करियर बनाना चाहते हैं| इसमें दो मुख्य कोर्स हैं इंजीनियरिंग और मेडिकल साइंस इंजीनियरिंग में आपको Concept को ज्यादा समझना होता है आपके पास Thinking और जल्द सीखने की क्षमता होनी चाहिए, वहीं मेडिकल साइंस में Memories ज्यादा करना होता है और बहुत से नए Skill को सीखना पड़ता है| 10th ke baad koun sa subject le?
10th के बाद Arts
दसवीं के बाद Arts, इसकी पढ़ाई करना एक बहुत ही बढ़िया Choice होता है| इसकी पढ़ाई में हमें इंसानों के साथ कैसे पेश आना चाहिए अपने जीवन मे सामाजिक वातावरण और बोलचाल की पढ़ाई के लिए होता हैं।
Arts क्षेत्र मे इन सब्जेक्ट का अध्ययन करना पड़ता है –
- History
- geography
- English
- economics
- psychology
- finance
- sociology
- physical education
- literature
- political science
10th के बाद Arts के क्षेत्र में आगे कैरियर ऑप्शन मे क्या-क्या होते हैं यह देखते हैं –
- Civil Service
- Geographer
- Economist
- Cartography
- Historian
- Heritage Management
- Library Management
- Political Science
- Preparation Science
- Psychology
- Sociology
- Social Service
- Teaching
- Mass Communication/Media
- Philosophy
- Research
- Writing
- Fine Arts
- Interior Designing
- Law
- Travel and Tourism
- Industry
- Fashion Designing
- Performing Arts
- Communication Skills
10th के बाद Arts लेने के फायेदे
इसमें आपको ज्यादा कठिन विषय नहीं पढ़ना होता है जिसमें आगे चलकर आपको IAS या IPS की तैयारी करने मे असानी होती है इसलिए इस क्षेत्र का चुनाव तब करें जब कुछ बड़े परीक्षा की तैयारी कर रहे हो और वही आप पूरी तरह से यह जान लेते हैं कि आगे आपको क्या करना होता है।
10th के बाद Commerce
जिन स्टूडेंट्स को बिजनेस करना होता है या बिजनेस करना चाहते है वह आगे जाकर अपने कैरियर में कॉमर्स क्षेत्र का चुनाव करते हैं। इसमें व्यापार(Trade) और बिजनेस के बारे में पढ़ना होता है|
Commerce क्षेत्र मे इन सब्जेक्ट का अध्ययन करना पड़ता है –
- Mathematics
- Economics
- Accountancy
- Business studies
- Organisation of Commerce
- English
- Information practice
- Statistics
10th के बाद Commerce के क्षेत्र में आगे कैरियर ऑप्शन मे क्या-क्या होते हैं यह देखते हैं –
- Banking
- Marketing
- Company Secretary
- Investment
- Banking Management
- Forensic Accounting
- Chartered Accounting
- Entrepreneurship
- Cost And Work Accounting
- Market Management
- Market Research
- Business Administration
- Human Resource Management
- Management
- Financial Analysis
- Media/Mass Communications
- Insurance
- Law
10th के बाद Commerce लेने के फायेदे
Commerce की स्टूडेंट को यह पता होता है कि उन्हें Commerce में पढ़ाई करके आगे क्या करना होता है और वह अपने कैरियर को लेकर ज्यादा Focused रहते हैं| Commerce की पढ़ाई पूरी तरह से वाणिज्य के ऊपर आधारित होती है।
Science, Arts, या Commerce के सब्जेक्ट क्या-क्या होते हैं?
Science Subject | Arts Subject | Commerce Subject |
|
|
|
Polytechnic Diploma Cource क्या होता है?
Polytechnic Cource और Polytechnic Diploma एक ही है इसे Polytechnic Diploma कहते हैं यह एक प्रकार का Technical Cource होता है| इसमें Student को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और Skillस को बढ़ाने के बारे सिखाया जाता है।
Polytechnic Diploma कोर्स 3 साल का रेगुलर कोर्स होता है जिसमें स्टूडेंट को निरंतर क्लासेस जानी होती है इस कोर्स मे ज्यादा फोकस प्रैक्टिकल नॉलेज पर होता है। Polytechnic Cource को आप सरकारी गवर्नमेंट कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं गवर्नमेंट कॉलेज में इसकी फीस कम होती है और प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस ज्यादा होती है।
पॉलिटेक्निक में जो सब्जेक्ट पढ़ाई जाती हैं वह भी इंजीनियरिंग के ही सब्जेक्ट होते हैं लेकिन पॉलिटेक्निक में उस कोर्स को आप कम खर्चे में पड़ सकते हैं और यह 3 साल का होता है। 10th ke baad koun sa subject le?
ऐसे Student जो Polytechnic Diploma Student होते हैं वे डिग्री कॉलेज मे सीधा अप्लाई कर सकते हैं और डायरेक्ट सेकंड ईयर मे एडमिशन ले सकते हैं, जिसे लैटरल एंट्री एडमिशन भी कहा जाता है।
Polytechnic Diploma Engineering Cource मे आने वाले सारे ब्रांचेस(Branch) के बारे मे जानते है –
- Civil Engineering
- Material Engineering
- Computer Science Engineering
- Electrical Engineering
- IT(Information Technology)
- Architecture Engineering
- Chemical Engineering
- Diary Engineering
- Textile Technology
- Textile Chemistry
- Glass and Ceramic Engineering
- Printing Technology
- Interior Decoration and Design
- Leather Technology
- Agriculture
- Fashion Designing and Garment Technology
- Plastic and Module Technology
- Textile Design
- Aircraft Maintenance
- Modern Office Management and Secretarial Practice
- Hotel Management and Catering Service
- Home Service
- Material Management
- Commercial Practice
- Mass/Communication
- Pharmacy
Polytechnic Diploma कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जैसे कि आप किसी डिग्री कालेज में आगे की पढ़ाई कर सकते हैं और डिग्री ले सकते हैं यदि आप चाहें तो आप नौकरी भी कर सकते हैं Polytechnic स्टूडेंट को बहुत ही आसानी से कैंपस सिलेक्शन हो जाता है क्योंकि उनके पास बढ़िया Skills होती हैं और प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़िया होती है|
ITI Courece क्या होता है?
दसवीं के बाद ITI एक बढ़िया Option होता है उन लोगों के लिए जो कम पैसों में अपनी पढ़ाई पूरी करके नौकरी पाना चाहते हैं|
ITI – ITI का फुल फॉर्म “Industrial Training Institute” होता है वह Vocation Cource ITI के तहत आता है यह एक प्रकार का Focused Training होता है जो कि स्टूडेंट को Job के काबिल बना देता है। यह Training 1 से 2 साल का होता है।
इस Cource में Industrial Training और Skills पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाता है ITI में छात्रों को बहुत सारे Cources प्रदान किए जाते हैं जिन्हें Trades या Branches कहा जाता है इन Trades में कुछ मुख्य होते हैं Carpenter, Filter, Electrician, Welder, Fashion Designing औ Copa इत्यादि। ITI में मुख्य रूप से Skills के ऊपर पूरा फोकस किया जाता है इसे करने के बाद स्टूडेंट्स को जॉब इंडस्ट्रीज में मिलती हैं या फिर कंपनी में मिलती हैं| 10th ke baad koun sa subject le?
ITI Cource को कोई भी स्टूडेंट दसवी से बारहवीं मे कोई भी कर सकता है इसमें प्रत्येक Trades की Egibilitity अलग-अलग होती है| दसवीं के बाद किया जा सकता है|
ITI Institute गवर्नमेंट ITI और प्राइवेट हो सकता है, गवर्नमेंट ITI में आप कम खर्चों में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और प्राइवेट ITI कि तुलना मे। हमारे पूरे देश की बात की जाए तब हमारे यहां 15697 ITI सेंटर से उपलब्ध है|
ITI Cource के अंतर्गत आने वाले कोर्स क्या है?
- Copa
- Droughtsman Civil
- Draughtsman Mechanical
- Electrician
- Electronics Mechanic
- Information Technology and Electronic System Mechanic
- Instrument Mechanic
- Mechanic Grinder
- Mechanic Motor Vehicle
- Mechanic Reference and Air Conditioning
- Radio and TV Mechanic
- Radiology
Polytechnic और ITI Cource मे अंतर
ITI असल में ऐसे Skill Development Center होते हैं जहां आप अपनी Skill को develop कर सकते हैं वह भी किसी भी डिपार्टमेंट में जैसे कि Electrican, Writing, Welding, Filter, Intrumentation, Copa या Chemical Plant को रन कर सकते हैं|
ITI के स्टूडेंट्स को स्टूडेंट नहीं कहा जाता बल्कि उन्हें Tranee कहा जाता है उनके Instructor को ट्रेनर का जाता है उन्हें इंडस्ट्री के लिए ट्रेन किया जाता है ITI ट्रेनिंग मे ज्यादा प्रैक्टिकल काम करते हैं वही ITI का समय 6 महीने से लेकर 2 साल तक हो सकती है। 10th ke baad koun sa subject le?
Polytechnic Diploma में स्टूडेंट ज्यादा Focus इंजीनियरिंग के लिए होता है Polytechnic Diploma के स्टूडेंट से ज्यादा थ्योरी पढ़ते हैं और कम Practical Work करते हैं इसलिए उन्हें इंडस्ट्री में middle level जॉब मिलते हैं Polytechnic Diploma कोर्स की समय 3 वर्षों की होती है।
10th के बाद प्राईवेट या सरकारी नौकरी
बहुत से Students कि पढ़ाई दसवीं के बाद रुक जाती है और भी किसी कारण वे पढ़ नहीं पाते हैं और ऐसे में सोचते हैं कि मुझे दसवीं के बाद जॉब कैसे मिलेगा और दसवीं के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। 10th ke baad koun sa subject le?
यदि आप भी इन्हीं में से एक हैं तो आपको नीचे की जानकारी ध्यान से पढ़नी चाहिए।
दसवीं पास करके आप आसानी से नगर निगम, पुलिस, आर्मी, रेलवे, पोस्टल डिपार्टमेंट, और फारेस्ट डिपार्टमेंट आदि में काम कर सकते हैं इन सभी क्षेत्रों में दसवीं पास लोगों को अलग-अलग तरीके से नौकरियां मिल सकती है और उनके लिए गवर्नमेंट के द्वारा अलग-अलग तरीके से entrance exam लिए जाते हैं|
बहुत बार ऐसा होता है कि दसवीं क्लास+ITI की की मांग सरकारी नौकरी के लिए होती है ऐसे में आप सभी को दसवीं के बाद कोई न कोई डिप्लोमा या आईटीआई कर लेना होता है|
प्राइवेट नौकरी के लिए दसवीं के बाद आईटीआई या डिप्लोमा यदि आपके पास है तो तो ऐसे qualification स्टूडेंट्स को कंपनियां आकर ले जाती हैं और अच्छे पेमेंट देती है| डिप्लोमा या आईटीआई की मदद से आप किसी भी प्राइवेट जगह पर काम कर सकते हैं|
10th पास के बाद क्या पढ़ सकते हैं?
आगे 10th पास के बाद आप क्या पढ़ सकेंगे इसके लिए मैं आपको आगे आने वाले मेरे पोस्ट के बारे में बताऊंगा।
मै उम्मीद करता हु 10th के बाद क्या करें और कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए जरूर पसंद आया होगा मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि मैं आप लोगों को अच्छा-अच्छा जानकारी देता रहूं और अच्छे चीज के बारे में बताता रहा हूं।
मेरा यह पोस्ट 10th ke baad koun sa subject le? अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें और कमेंट करके बताएं।
धन्यवाद !
#10th ke baad koun sa subject le? #10th ke baad koun sa subject le? #10th ke baad koun sa subject le? #10th ke baad koun sa subject le? #10th ke baad koun sa subject le? #10th ke baad koun sa subject le? #10th ke baad koun sa subject le? #10th ke baad koun sa subject le? #10th ke baad koun sa subject le? #10th ke baad koun sa subject le? #10th ke baad koun sa subject le? #10th ke baad koun sa subject le? #10th ke baad koun sa subject le? #10th ke baad koun sa subject le?